Shraddha Kapoor बन चुकी है नागिन की Cast

 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , नागिन फिल्म के producer  निखिल ने बताया कि स्क्रिप्ट को लिखने में उन्हें तीन साल लगे और इसे तीन बार फिर से लिखा गया। हालांकि, अब ये ready है। अब सिर्फ श्रद्धा को लेकर उनका नागिन लुक तैयार किया जा रहा है। आगे निखिल ने कहा कि कास्टिंग शुरू से ही तय हो गई थी
क्योंकि श्रद्धा बेहतरीन actress  हैं। उन्होंने आगे कहा, "श्रद्धा इसके लिए तैयार हो गईं। वो  सबसे पहले इस पर सहमत हुई। मैंने सबसे पहले नागिन के लिए श्र्द्धा से contact किया था और वो  इसके लिए तैयार हो गईं। इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं श्रद्धा। अब जब स्क्रिप्ट तैयार है, तो वो  शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।"श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े।

Share this story