सीतापुर : बुजुर्ग की पेंशन को लेकर बहू और बेटी ने इतने महीनो तक बनाया रखा बंधक 

 

सीतापुर : सीतापुर में बुजुर्ग की पेंशन को लेकर बहू और बेटी ने उसी बंधक बना लिया बुजुर्ग को उसकी बेटी और बहू ने एक दो दिन नहीं, बल्कि पूरे दो महीने तक घर में बंद करके रखा. सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़कर बुजुर्ग को मुक्त कराया. पुलिस ने इलाज के लिए बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई|

स्वराज प्रकाश अवस्थी सेवानिवृत कर्मचारी थे उन्हें 30 हजार रुपये पेंशन मिलती थी. ग्वाल मंडी में रहते थे. बड़े बेटे प्रदीप की पहले ही मौत हो चुकी है. मिश्रिख में रहने वाले बेटे विनोद ने पुलिस को बताया कि उनके पिता स्वराज, प्रदीप की पत्नी के साथ रहते हैं. कई बार जब वह अपने पिता से मिलने की कोशिश करते थे तो उसके भाई की पत्नी उन्हें मिलने नहीं देती थी शक होने पर पुलिस से शिकायत की तब मामले का खुलासा हुआ |

Share this story