बिना किसी कट के पास हुई 'सितारे जमीन पर'
Jun 18, 2025, 17:17 IST
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है! जी हाँ, CBFC ने दी हरी झंडी, और अब ये फिल्म 20 जून 2025 को थिएटर्स में धमाल मचाने को तैयार है! "ये फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है,
जिसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच बने हैं, जो स्पेशल बच्चों की टीम को ट्रेन करते हैं। जेनेलिया देशमुख के साथ उनकी जोड़ी और 10 नए टैलेंट्स इस फिल्म को बनाते हैं खास! "तो तैयार हो जाइए, क्योंकि 'सितारे जमीन पर' लाने वाली है कॉमेडी, इमोशन और इंस्पिरेशन का तड़का! कमेंट में बताओ, क्या आप इसे देखने जा रहे हो?