श्री राधे की भक्ती में भाव-विभोर हुआ 
एस.के.डी. एकेडमी का राधाकृष्ण मन्दिर

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्री राधाकृष्ण मन्दिर जिसका निर्माण आज से आठ वर्ष पूर्व एस0के0डी0 एकेडमी की वृंदावन शाखा में किया गया था में भव्य आयोजन किया गया। पूरे दिन प्रांगण में भजन कीर्तन एवं श्री कृष्ण जी की भक्ति के कार्यक्रम चलते रहे। एकेडमी के छोटे-छोटे बच्चे राधाकृष्ण, बालकृष्ण बन कर आये एवं अपनी मोहक छवि से सबको भाव विह्वल किया। मध्यरात्रि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव राधे कृष्णा के जय जयकार, घंटाध्वनि एवं शंखनाद के बीच भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ तथा भक्तगणों में प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर एस.के.डी. की सभी शाखाओं एवं हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने भक्तीपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह  ने बताया कि श्रीकृष्ण तीन चीजो के लिए जाने जाते है पहला कर्म, दूसरा ज्ञान और तीसरा भक्ति। उन्होने जनमानस के जीवन में गीतासार का महत्व के बारे में बताया कि गीता एक ऐसा दर्शन शास्त्र है जिसमें मनुष्य को अपने जीवन से सम्बन्धित सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त हो जायेगा। उन्होने इसके साथ कहा कि हमें अपने जीवन में सकारात्मक होना चाहिए। ईश्वर से प्रार्थना करने से पहले हमें धन्यवाद करने चाहिये। उनकी कृपा के लिए एवं प्रार्थना करें कि प्रभु का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। उन्होंने सभी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ दीं।

Share this story