Sonu Sood ने बांग्लादेश में फंसे साथियों पर जताई चिंता
Aug 8, 2024, 16:25 IST
सोनू सूद अपने सोशल work के लिए अक्सर ख़बरों में रहते है, हाल ही में सोनू ने ट्विटर पर भारत के नागरिकों के लिए एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए खास अपील की है। दरअसल बांग्लादेश में हिसा का मामला तूल पकड़े हुए है और इसी बीच शेह हसीना भी सैन्य विमान से देश छोड़कर भाग गई हैं।
इन हालातों को देखते हुए सोनू सूद ने चिंता व्यक्त की है और एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है की , 'हमें बांग्लादेश से अपने सभी साथी भारतीयों को वापस लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए, ताकि उन्हें यहां एक अच्छा जीवन मिल सके।ये केवल हमारी सरकार की जिम्मेदारी नहीं है जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है, बल्कि हम सभी की भी जिम्मेदारी है। जय हिंद।'