शास्त्रों में मना है ऐसा भोजन

 

हिंदू धर्म में शुद्ध भोजन को देवता के समान माना गया है। इसके अनुसार 4 प्रकार के भोजन करने के कई नुक्सान है। पहला, जिस भोजन में बाल गिरा हो, वो अशुद्ध माना जाता है। दूसरा, जिस थाली को पैर से ठोकर लग जाए, वो नाली के कीचड़ के समान समझी जाती है। तीसरा, यदि कोई व्यक्ति खाने के दौरान आपकी थाली को लांघ जाए तो इससे positive energy कमजोर पड़ती है।

और चौथा, किसी की जूठी थाली में खाना या अपनी जूठी थाली में किसी और को खाने देना इससे आयु और सेहत दोनों घट जाती है। ऐसा खाना भूल कर भी नहीं खाना चाहिए। इन नियमों का पालन करने से व्यक्ति स्वस्थ, शांत और सुखी जीवन जी सकता है।