स्वरा भास्कर ने Looks पर Negative Comment करने वालों को दिया करारा जवाब
Nov 22, 2024, 11:54 IST
स्वरा भास्कर के नाम से हर कोई वाक़िफ़ है वो फेमस एक्ट्रेस है और सोशल एक्टिविस्ट भी। स्वरा भास्कर किसी न किसी वजह से हेडलाइंस में बनी ही रहती है बीते दिनों एक बार फिर स्वरा ट्रोलर्स के निशाने पर है वजह है उनकी लेटेस्ट फोटो। जी हां अभी हालही में स्वरा का एक फोटो उनके हस्बैंड फहद के साथ वायरल हुआ
जिसमे वो काफी अलग नज़र आयी जिसके बाद नेटिज़ेंस ने स्वरा को कई तरह की सलाह दे डाली थी अब स्वरा ने ट्रोलर्स को लुक्स को लेकर ट्रोल करने पर करारा जवाब दिया है। स्वरा ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा .... मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी शादी के बाद मेरे कपड़ों की पसंद नेशनल साइबर डिबेट का विषय बन जाएगी। शादी के बाद मेरी कुछ और तस्वीरें हैं जो संघी कीड़ों को उनके गोबर के लिए और चारा देंगी। मुझे इस बात का बेहद दुख है कि फहाद अहमद आपके पिछड़े विचारों और मुस्लिम पति के खांचे में फिट नहीं बैठ रहे।