Tehelka की Wife ने खूब सुनाया Vada Pav Girl को
Aug 14, 2024, 12:05 IST
तेहेलका की Wife Dipika ने एक वीडियो पोस्ट कर वड़ा पाओ गर्ल को सुनाते हुआ कहा है की मुझे समझ नहीं आता की तेरे पास ढंग के मुद्दे नहीं क्या life में तेरे को मुद्दे से क्या ही करना तू वादा पाव बना अपनी रोज़ी रोटी चला तेरे को ड्रामा करने की ज़रुरत क्या है अब ये मैडम जी कहती हैं, 'हिंदू सभ्यता के हिसाब से ये दीपिका आर्या अपने पति को मारती है और अपने पति को बेइज्जत करती है।' तूने घर पर आकर देखा है मेरे? देखा है क्या?'
दीपिका आगे कहती हैं, 'जो तू रोड पर ड्रामे करती है, ओ मेरी चुन्नी फेंक दी, ये हिंदू सभ्यता के हिसाब से है। तू चुन्नी वापस रख लेती, तुझे मुद्दा बनाने की क्या जरूरत थी? तू इतने मुद्दे क्यों बनाती है मुझे ये बता? मुद्दे बना-बनाकर तो तू खुद बिग बॉस में गई है और मुझे बता रही है। कहती है, 'दीपिका दीदी तो जाना चाहती है बिग बॉस इसलिए ऐसा कर रही है।' तो भाई इज्जत से जाऊंगी।'