अमेज़न के जंगल को एक तरफ दुनिया का सबसे खतरनाक जंगल भी कहा जाता है

 
अमेज़न के जंगल को एक तरफ दुनिया का सबसे खतरनाक जंगल भी कहा जाता है तो दूसरी तरफ सबसे सुंदर, अमेजन का जंगल दुनिया का सबसे बड़ा रेन फरिस्ट (वर्षावन) है. दुनिया का 20% ऑक्सीजन यहीं से आता है,
इसलिए इसे पृथ्वी का फेफड़ा भी कहते हैं. यह जंगल 2.1 मिलियन वर्गमीन में फैला हुआ है. दक्षिणी अमेरिका से ब्राजील तक फैले इस जंगल के बारे में कहा जाता है कि अगर ये कोई देश होता, तो दुनिया का त्र्यां सबसे बड़ा देश होता

Share this story