मुख्य अतिथि मेजर बीरेन्द्र सिंह तोमर का सम्मान निदेशक  शिवमोहन सिंह कुशवाहा के द्वारा किया गया

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

कन्नौज। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पर,आजादी के अमृत महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश,,के तहत,पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज,फत्तेपुर -जसोदा,कन्नौज में मुख्य अतिथि बनने का गौरव प्राप्त हुआ।10बज कर 15 मिनट पर ध्वजारोपण और राष्ट् गान के साथ समारोह की शुरुआत हुई।दीप प्रज्वलित कर ,माँ सरस्वती और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पन एवम स्वतंत्रता दिलाने में वलिदान हुए बलिदानियों और महान सेनानियों के चित्र पर पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सरस्वती वंदना, वीर रस की कविता की प्रस्तुति दी गई।मुख्य अतिथि मेजर बीरेन्द्र सिंह तोमर का सम्मान निदेशक  शिवमोहन सिंह कुशवाहा के द्वारा किया गया।मंचासीन अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया।छात्रायों द्वारा स्वागत गीत प्रशतुत किया गया।प्रधानाचार्य, समस्त गुरुजनों औऱ छात्रोँ की कड़ी मेहनत और लगन से समारोह की तैयारी उच्च दर्जे की रही। मेजर वीरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में मुख्य अतिथि बनकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिये गौरव की बात है।कार्यक्रम में दिये गए स्नेह और सम्मान से मैं गौरान्वित हूँ।प्रधानाचार्य और समस्त गुरुजनों, का ह्रदय से आभार।विद्यालय के समस्त विद्यर्थियों को कड़ी मेहनत  के साथ पढ़ाई ,खेल व अन्य कार्यों में विद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं।आशा करता हूँ कि प्रधानाचार्य और गुरुजनों के सामूहिक प्रयास से आने वाले समय में विद्यालय के विद्यार्थी,विद्या और अन्य कार्य में प्रदेश, देश और विश्व में मां भारती का परचम लहरायेंगे।जय हिंद।वंदेमातरम।।

Share this story