PM Modi को Invitation देने पंहुचा पूरा Kapoor खानदान
Dec 12, 2024, 11:10 IST
बॉलीवुड के महान actor राज कपूर की 14 december को 100 वीं जयंती के मौके पर राजकूपर फिल्म फेस्टिवल held होने जा रहा है. इसका invitation देने के लिए पूरी कपूर फैमिली पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंची थीं. इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. करीना कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कपूर फैमिली की मुलाकात की इनसाइड तस्वीरें भी शेयर की हैं
. इस दौरान पूरी़ कपूर फैमिली ने पीएम मोदी संग ग्रुप फोटो क्लिक कराई. फोटो में सैफ, करीना, करिश्मा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट सहित पूरी कपूर फैमिली हैप्पी पोज देती हुई नजर आ रही है. इन photos में पीएम मोदी कपूर फैमिली के साथ कुछ बातचीत करते हुए भी नजर आ रहे हैं.