मौनी अमावस्या का रहस्य माघ मेला प्रयागराज में साधुओं ने मौन धारण किया मौन क्यों हैं साधु
Jan 20, 2026, 15:05 IST
प्रयागराज में जारी माघ मेले में रविवार को मौनी अमावस्या पर तड़के सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने प्रशासन के प्रस्तावित आंकड़े को पार कर लिया. प्रशासन ने महज तीन करोड़ श्रद्धालुओं के मौनी अमावस्या पर आने का अनुमान लगाया था.
लेकिन आज लगभग 4 करोड़ 52 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से फाइनल आंकड़ा जारी किया गया. प्रशासन के अनुमान से कहीं ज्यादा श्रद्धालु मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज आए. शाम चार बजे तक 3.82 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं और साधु संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
