Horror Universe की नयी Film की हो गयी है Announcement

 
horror universe  के producer दिनेश विजान ने अपनी नयी Film की announcement कर दी है इस फिल्म में विक्की कौशल नज़र आने वाले है जो भगवान् विष्णु के छठे अवतार परशुराम के roll में होंगे  दिनेश विजन के production house  मैडॉक फिल्म्स ने wednesday  को सोशल मीडिया पर विक्की कौशल स्टारर नई फिल्म की अनाउंसमेंट शेयर की जिसका टाइटल 'महावतार' है.  
वीडियो में परशुराम के रोल में विक्की कौशल का लुक रिवील किया गया है विक्की के पोस्टर के साथ लिखा है, 'धर्म के शाश्वत योद्धा, चिरंजीवी परशुराम की कहानी.' पोस्टर में विक्की के लुक के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की गई है. 'महावतार' क्रिसमस 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी. पोस्ट में बताया गया कि इस फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक होंगे जिन्होंने हाल ही में ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' बनाई है.

Share this story