Pushpa 2 की नई Release Date आई सामने

 
पुष्पा 2 की रिलीज़ को लेकर एक नया update सामने आया है, दरअस मेकर्स फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए लगातार नई strategies  का use  कर रहे हैं. वहीं दशहरा के मौके पर मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्ट जारी किया था. नए पोस्टर के साथ, मेकर्स ने ये अपडेट भी दिया था कि फिल्म ट्रैक पर है और 6 december को रिलीज होने वाली है.
 इसी के साथ मेकर्स ने एक बार फिर रिलीज़ को लेकर एक नया update दिया है उन्होंने सारी अफवाओं को खारिज कर दिया जिसमे कहा जा रहा था की फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। हालांकि अब तारीख फाइनल होती दिख रही है, लेकिन कुछ अफवाहें ये भी फैली हुई हैं कि फिल्म के मेकर्स पुष्पा 2 को एक्चुअल रिलीज से एक दिन पहले रिलीज कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म गुरुवार 5 दिसंबर को आ सकती है.