इन Stars से होगा Bigg Boss का पारा High

 
interview देते हुए रवि किशन से पूछा गया कि वो कौन से बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्हें वो बिग बॉस हाउस में देखना चाहेंगे तब रवि किसान ने कहा बिग बॉस हाउस में यूं तो कई बड़े  सेलेब्रिटीज आ चुके हैं, लेकिन रवि किशन ने जिनका नाम लिया, उनके शो में आने पर टीआरपी का ग्राफ कहां पहुंचेगा ये तो  अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।
रवि किशन ने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया कि वो  कंगना रनौत, रणबीर कपूर, अजय देवगन, रणवीर सिंह और नाना पाटेकर को बिग बॉस हाउस में देखना चाहेंगे। मालूम हो कि साल 2006 में रवि किशन खुद बिग बॉस हाउस में रह चुके हैं।

Share this story