Laughter Chefs में Celebs को देते है इतनी रकम
Sep 24, 2024, 15:43 IST
लाफ्टर शेफ में सेलेब्स आते हैं और शेफ हरपाल सिंह उन्हें कुक करने के लिए डिश बताते हैं सेलेब्स को pairs में cook करना होता है दिलचस्प बात ये है कि सारे सेलेब्स परफेक्ट कुक भी नहीं हैं।शो में निया शर्मा, सुदेश लहरी, राहुल वैद्य, विकी जैन, अर्जुन बिजलानी और कश्मीरा शाह भी हैं।
हालांकि बाकी सेलेब्स की फीस को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा और भारती को एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपये मिलते हैं। भारती सिंह शो की होस्ट हैं।जन्नत और रीम एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये लेते हैं। वहीं अली गोनी, 1.5 लाख। अंकिता लोखंडे 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करती हैं और करण कुंद्रा 2 लाख।बता दें कि सेलेब्स हर हफ्ते के 1 दिन शूट करते हैं। इतना ही नहीं 2 एपिसोड के लिए वे शूट एक ही दिन करते हैं।