आपकी आंखें खराब होने का कारण है ये ग्रह

 

भगवान ने इस संसार को देखने के लिए हमें आंखे दी हैं और इनके बिना मनुष्य का जीवन अधूरा सा लगता है. लेकिन कई बार लोगों को आंखों से जुड़े रोग हो जाते हैं जैसे नज़र की कमजोरी या मोतियाबिंद जैसी बीमारी. आजकल बच्चों में भी eye disease काफी ज्यादा है, इसका एक कारण तो कम्प्यूटर और मोबाइल पर ज्यादा टाइम बिताना तो है ही साथ ही इसके पीछे ज्योतिषीय कारण भी हैं.

ज्योतिष में सूर्य और चंद्र को नेत्र की रक्षा करने वाला कहा गया है क्योंकि ये दो ग्रह हमें रोशनी देते हैं. हमारी आंखों में सूर्य और चंद्र से प्रभावित होने वाले तत्व है, इसलिए जब ये तत्व विकार युक्त हो जाए तो रोग होता है. और अगर आपको भी आँखों से जुड़ी प्रॉब्लम्स है तो रोजाना सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. इसके साथ हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. वहीँ चांदी के आभूषण पहनने से भी लाभ मिलता है. हो सके, तो चांदी की चीजें दान कर सकते हैं. साथ ही रोजाना भगवान शिव की पूजा करें. इसके साथ ही शिवलिंग का जलाभिषेक करें.

Share this story