कानों से खून निकल देने वाला चाहत का ये गाना

 
, जो भारत-पाक तनाव में म्यूजिक अटैक बन गया! ‘मेरे वतन मेरे चमन’ सुनकर लोग बोले, ‘बस करो, कानों से खून निकल रहा है!’ "बद्दो-बद्दी फेम चाहत चाचा ने भारत-पाक सीजफायर के बीच ये देशभक्ति गाना लॉन्च किया। लेकिन उनकी बेसुरी आवाज और बिजली-बिजली, पानी-पानी जैसे लिरिक्स ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया!  
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़! एक यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान ने ड्रोन भेजा नहीं, चाहत को भेज दिया!’  ग्रैमी विनर रिकी केज ने कहा, ‘ये गाना डरावना है!’ लोग बोले, ‘भारत अब ढिंचक पूजा को जवाब में उतारे!’" तो क्या ये गाना परमाणु बम से भी खतरनाक है?