Thukra Ke Mera Pyar बनी Top 1 Series

 

नवंबर में famous ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar पर वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार को रिलीज किया गया था, इस सीरीज की खास बात ये है कि बिना किसी बड़े superstars  के ये सीरीज फिलहाल इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर-1 बन गई है और audience  की पहली पसंद बन गई है। अब ठुकरा के मेरा प्यार के फाइनल episode  को लेकर नई खबर सामने आई है।

 अब  तक सीरीज के कुल 19 episode  को रिलीज किया जा चुका है और पहले सीजन के base  पर ठुकरा के मेरा प्यार के लिए ये enough है। इस basis  पर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में आपको सीजन 2 के जरिए वेब सीरीज की अधूरी कहानी देखने को मिलेगी।

Share this story