आज शाम Release होगा Devara Part 1 का Trailer

 
जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ year  2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इस मूवी के पोस्टर और गानों ने ‘देवरा पार्ट 1’ के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को पहले ही बढ़ा दिया है.  इन सबके बीच fans  फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे  है,
 फाइनली ‘देवरा पार्ट 1’ का ट्रेलर आज रिलीज हो रहा है,इसी के साथ  जानते हैं ‘देवरा पार्ट 1’ का ट्रेलर किस टाइम रिलीज किया जाएगा. फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर tuesday 10 सितंबर मतलब आज मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. देवरा फिल्म की official  टीम द्वारा किए गए पोस्ट के according  ट्रेलर आज  शाम पांच बजके चार मिनट पर जारी किया जाएगा.

Share this story