I Want To Talk का Trailer हुआ Release

 
Abhishek Bachan की फिल्म I want to talk, trailer अब आ चूका जो की  ,काफी डीप स्टोरी है जब किसी इंसान के पास वक्त कम हो, तो वो रिश्तों को किस नजर से देखता है. वो अपनी पर्सनल स्ट्रगल को किस तरह पहचानता है और जिंदगी को किस लेंस में रखकर देखता है
, 'आई वांट टू टॉक' ऐसी ही story  लेकर आ रही है. और जब कहानी में कोई डार्क twist  छुपा हो तो ह्यूमर भी डार्क ही हो जाता है, जो बाकी किरदारों के साथ अर्जुन के interaction  में नजर आता है.

Share this story