खतरों के खिलाड़ी 15 में जबरदस्त Twist
Jul 17, 2025, 20:07 IST
Khataron Ke Khiladi और Bigg Boss की इतनी controversy के बाद अब Khataron Ke Khiladi को लेकर नई update सामने आई है। ऐसे में ये भी खबर आई थी कि इस real stunt show को postponed किया जा रहा है और Colors TV पर ना आने की भी बात सामने आ रही थी। लेकिन अब makers ने confirm किया है
कि शो, January 2026 से शुरू होगा। इस बार देरी की वजह ये है कि अभी contestants final नहीं हुए हैं और बाकी preparations भी चल रही हैं। चर्चाओं के मुताबिक Krishal Ahuja, Digvijay Rathi और Eisha Singh को approach किया गया है। इसके अलावा contestants में Munawar Faruqui, Orry, Khushboo, Isha Malviya और Avinash के नाम भी सामने आ रहे हैं पर final list अब तक तय नहीं करि गयी है। पिछले season के winner Karanvir Mehra थे, जिन्होंने बाद में Bigg Boss 18 भी जीता। अब देखना ये होगा कि Rohit Shetty का ये show आखिर इस बार किस channel पर आएगा।
