नए गाने पर Troll हुई Tripti Dimri

 
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' का नया गाना जल्द ही रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल 'मेरे महबूब' है, जिसमें तृप्ति और राजकुमार राव डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने का टीज़र रिलीज होने के बाद ही  लोग तृप्ति डिमरी को उनके डांस और कॉस्ट्यूम को लेकर ट्रोल करने लगे. व्यूवर्स गाने के टीजर के रिलीज होने के बाद ही इसकी कोरियोग्राफी पर भी सवाल उठा रहे हैं.
इसके साथ ही कुछ तृप्ति को और उनके डांस moves  को भी जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट किया है कि ‘ये क्या बना दिया’, तो वहीं दूसरे ने तृप्ति के कॉस्टूम को लेकर भी कमेंट किया है, जिसमें लिखा है, ‘ठीक है तो उन्होंने भी एक्टिंग की बजाय स्किन शो का सहारा लिया है.

Share this story