Trump ने करी PAK से Secret Deal
May 19, 2025, 11:26 IST
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से ठीक पहले, पाकिस्तान ने ट्रंप फैमिली की क्रिप्टो कंपनी 'World Liberty Financial' के साथ एक Secret डील साइन की! इसमें 60% हिस्सेदारी ट्रंप के बेटों और दामाद की है।
और चौंकाने वाली बात? पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने इस डील में अहम रोल निभाया।"लेकिन असली ट्विस्ट क्या है? expert कहते हैं कि पाकिस्तान का ये क्रिप्टो रुख हमास के 'Bitcoin Shakers' मॉडल जैसा है, जिसका इस्तेमाल आतंकी Funding के लिए होता है। क्या पाकिस्तान क्रिप्टो के नाम पर कुछ छिपा रहा है? FATF और भारत की नजरें अब इस डील पर टिकी हैं