Trump चीन और India पर साधा निशाना
Jul 25, 2025, 15:45 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन पर निशाना साधा है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिकी टेक कंपनियां चीन में फैक्ट्रियां लगाती हैं और भारत के लोगों को काम पर रखती हैं. इसके लिए ट्रंप ने अमेरिकी टेक कंपनियों के विदेशी सौदों को खत्म करने का दावा किया है. ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिकी टेक कंपनियां आयरलैंड में टैक्स बचाने के लिए मुनाफे को कम दिखाती हैं.
इस तरह से अमेरिकी नागरिकों को नजरअंदाज कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दिन अब लद गए हैं. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को फिर से एक निर्माता राष्ट्र बनाना होगा और विदेशी सौदों को खत्म कर अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता देनी होगी.
