टैरिफ को लेकर Trump का नया बयान

 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बुधवार को 25 percent टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो कि 1 अगस्त को लागू होने वाला था, लेकिन अब भारत को एक हफ्ते का वक्त मिल गया है. भारत के साथ-साथ 96 देशों को राहत मिल गई है. व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि नया टैरिफ 7 अगस्त 2025 से लागू होगा. ट्रंप ने भारत पर 25 percent ,
पाकिस्तान पर 19 percent बांग्लादेश पर 20 percent  और अफगानिस्तान पर 15 percent टैरिफ लगाया था. इस तरह कई देश टैरिफ की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन अब नया टैरिफ एक हफ्ते के लिए टल गया है. ट्रंप का कहना है कि नए टैरिफ से अमेरिका को आर्थिक मजबूती मिलेगी और व्यापार संतुलन भी बनेगा.