ऋषिकेश: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, इलाके में तनाव
Jun 11, 2025, 13:51 IST
उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो युवकों – अंशुल और शोएब – को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
घटना के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने आरोपियों के घर का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए उन्हें रोक दिया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।