हरिद्वार जेल से दो वानर बाउंड्री चढ़ हुए फरार
Oct 12, 2024, 13:43 IST
हरिद्वार जेल में गजब हो गया। रामलीला का मंचन हो रहा था। सीता माता का हरण हो गया था। वानर बने कैदी माते-माते करते हुए खोज रहे थे। चूंकि बंदर बने थे तो दो बाउंड्री पर चढ़ गए। वहां फरार हो गए। इधर सीता माता मिल गई
लेकिन वो वानर रूपी कैदी नहीं मिले। अब पुलिसवाले उन दो लोगों को खोज रहे है।