UPPSC : बंटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक हटेंगे नहीं

 
प्रयागराज में हजारों नौजवानों ने UPPSC दफ्तर के सामने आसमान के नीचे रात बिताई। रात में DM आए। छात्रों से कह गए कि वापस जाओ और परीक्षा की तैयारी करो। छात्रों ने उनकी एक न सुनी। धरना अब बेमियादी (अनवरत) रहेगा, जब तक UPPSC "एक परीक्षा–एक दिन" घोषित नहीं कर देता।
प्रयागराज, यूपी में UPPCS मुख्यालय के सामने इकट्ठा हुए हजारों बेरोजगार नौजवान ऐसे नारे लगा रहे हैं। उनके हाथों में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें हैं। आयोग के सभी गेट बंद हैं, बाहर प्रोटेस्ट जारी है।

Share this story