Video : टाटा टियागो मोटर्स माइलेज का विज्ञापन देकर गाड़ी न ख़रीदे जानिए क्यों 

 

हिमाचल प्रदेश  : टाटा टियागो मोटर्स के द्वारा 23 के माइलेज का विज्ञापन देकर गाड़ी बेचने पर एक कंज्यूमर में इस दावे को पूरी तरीके से गलत बताया 

हिमाचल प्रदेश के कंज्यूमर कोर्ट में इस मामले में उसमें मुकदमा दायर कर दिया ।

कोर्ट ने अपना निर्णय देते हुए कहा कि 5 लाख 23476 रुपए जो गाड़ी की लागत थी

वह वापस करें टाटा मोटर्स साथ में ₹20000 का पेनल्टी भी लगाया गया और ₹10000 जो कोर्ट में एक्सपेंस हुए कंज्यूमर के यह भी देने का निर्देश दिया 

और कोर्ट ने यह माना कि टाटा मोटर्स ने जो टियागो के बारे में जो माइलेज का वादा किया था

यह पूरी तरीके कैसे खड़ा नहीं उतरा यह बहुत बड़ा सबक है कि जो कंज्यूमर्स देखते हैं

विज्ञापन जो देखते हैं उसके बाद में सामान खरीद लेते हैं लेकिन विज्ञापन में कही गई बातें हैं और जो असलियत है इसमें कितना अंतर होता है टाटा टियागो के

Share this story