Video : ट्रेन में बदमाश लोग कर रहे है खुलेआम नशे का सेवन यात्रियों को दे रहे है गंदी गालियों

 

एक video वायरल हो रह है जिसमे एक महिला बता रही है की केवल महिला ही नहीं कोई भी यात्री में सुरक्षित नहीं है। बड़ी हैरानी की बात है

रात को 1 बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे है

मैंने complain करने की कोशिश करी तो पाया की पूरी ट्रेन में एक भी आरपीएफ़ / जेआरपीएफ तैनात नहीं है। 

मेरे टीटी द्वारा complain करने पर 1 घंटे बाद पुलिस आती है । इसी बीच बदमाश मुझे धमकियाँ दे रहे होते है। 

वो तो सहायक passengers की मदद से में पूरे मामले में पुलिस के आने तक डटी रही । पर यदि इस 1 घंटे के दौरान कोई दुर्घटना घट जाती