Youtube पर देखे Aamir की 'सितारे जमीन पर'
Jul 31, 2025, 11:44 IST
बॉलीवुड में हलचल मचाने वाली खबर! आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सितारे जमीन पर' अब थिएटर्स के बाद सीधे यूट्यूब पर रिलीज हो रही है! जी हाँ, आपने सही सुना—कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि यूट्यूब मूवीज़-ऑन-डिमांड पर! और वो भी सिर्फ़ 100 रुपये में! "लेकिन रुकिए, यहाँ एक बड़ा ट्विस्ट है! आमिर ने इसे 'जनता का थिएटर' नाम दिया है।
Pay-per-view model के तहत, आप 100 रुपये देकर 30 दिन तक फिल्म देख सकते हैं, लेकिन एक बार शुरू करने के बाद 48 घंटे में पूरी करनी होगी! और हाँ, ये फिल्म 38 Countries में लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी। तो देर किस बात की? 1 अगस्त से 'आमिर खान टॉकीज़' यूट्यूब चैनल पर 'सितारे जमीन पर' देखें
