नींबू पानी से जुड़े क्या है Myth और Fact
Oct 11, 2024, 11:51 IST
वजन कम करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. इनमें सबसे कॉमन तरीका है सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी में नींबू डालकर पीना. कुछ लोग नींबू-पानी में शहद डालकर भी पीते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नींबू पानी में शहद डालकर पीने से वास्तव में मोटापा या वजन कम होता है. तो आज हम बात करेंगे इसे जुड़े myth और fact के बारें में फैक्ट के according एक्सपर्ट्स का कहना है
कि गर्म पानी में नींबू-शहद डालकर सीधे तौर पर पीने से वजन या मोटापा कम नहीं हो सकता है. हालांकि, कुछ स्टडी बताती हैं कि नींबू पानी पीने से भूख कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे वजन कम हो सकता है. मिथ के according नींबू पानी शरीर को हाइड्रेट करने का काम करता है. जब हमें प्यास लगती है तो कुछ पीने की बजाय खाने का मन करता है. जिससे ज्यादा कैलोरी शरीर में आ जाती है. अगर कोई गर्म पानी और नींबू-शहद का सेवन करता है तो शरीर हाइड्रेट रहता है और प्यास भी नहीं लगती. इससे कुछ खाने का मन नहीं करेगा और शरीर में एक्स्ट्रा कैलोरी नहीं जाएगी. इससे न वजन बढ़ेगा ना मोटापा.