पैर में तिल होने के क्या है संकेत

 
जिस तरह हाथ की रेखाएं व्यक्ति की economic situation और करियर आदि के बारे में बताती हैं, उसी तरह पैर के तलवे में बने निशान व्यक्ति के राज खोलते हैं. आइए जानते हैं पैरों में तिल होने का क्या मतलब होता है.  जिस व्यक्ति के दाहिने पैर में तिल होता है, तो सामुद्रिक शास्त्र में उसे अत्यंत बुद्धिमान और तेज माना जाता है. करियर में ये लोग अच्छा प्रर्दशन करते हैं. ये लोग शिक्षा के क्षेत्र में खूब नाम कमाते हैं और बड़ी सफलता पाते हैं.  सामुद्रिक शास्त्र के according  जिस पुरुष के बाएं पैर में तिल होता है, वो  आर्थिक तौर पर हमेशा संपन्न रहते हैं. ऐ
से लोग दूसरों पर बहुत अधिक खर्च भी करते हैं. स्वभाव से ये बहुत दिलदार होते है. इनसे होने वाली मुलाकात हमेशा लोगों को खुश कर देती है. जिस व्यक्ति के दोनों पैरों में तिल होता है, भाग्य उनका साथ नहीं देता है.ये अक्सर बीमारी से ग्रस्त रहते हैं और मानसिक परेशानी के कारण स्वभाव भी चिड़चिड़ा सा हो जाता है.  जिन व्यक्तियों के तलवे के किनारे तिल मौजूद होता है वो बहुत क्रिएटिव होते हैं.