क्या है Liver Damage होने के Symptoms

 
आज के समय में unhealthy diet और फ़ास्ट फ़ूड खाने की वजह से लिवर में कई तरह की परेशानी हो जाती है, चलिए आपको बताते है लिवर खराब होने पर शरीर में क्या symptoms दिखाई देते हैं. सुबह-सुबह उल्टी आना: कई बार सुबह-सुबह जी मिचलाने लगता है और उल्टी जैसा महसूस होता है. ऐसा महसूस होना लिवर खराब होने का लक्षण हो सकता है.
सुबह-सुबह थकान: अगर आपको सुबह उठते ही थकान या energy में कमी महसूस होती है तो ये लिवर खराब होने के संकेत हो सकते हैं. लिवर खराब होने का एक और लक्षण ये है कि ऐसे लोगों को पेट में दर्द और सूजन होने लगती है. अगर आपको सुबह-सुबह त्वचा का रंग पीला दिखाई देता है. अगर आपको आंखों में पीलापन नजर आए तो ये लिवर खराब होने के संकेत हो सकते हैं.

Share this story