Asim Riaz के साथ झगड़े को लेकर क्या बोले Abhishek Kumar

 
बिग बॉस 17 contestant अभिषेक कुमार इन दिनों रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रहे हैं। इस शो में अभिषेक अपने गेम से न सिर्फ दर्शकों को  बल्कि रोहित शेट्टी को भी काफी impress  कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अभिषेक, आसिम रियाज संग अपने झगड़े को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं।  

इसी बीच अब अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आसिम संग झगड़े को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि उस दिन क्या-क्या हुआ था। । इस वीडियो में अभिषेक कहते हैं, 'शो में जितना दिखाया गया था ना, वो पूरी नहीं था, बहुत चीजें हुई थीं। फ्लाइट से लेकर रोमानिया जहां हमारा शूट हुआ था, शूट तीन-चार दिनों तक चला था।

अभिषेक ने आगे कहा, 'भाई किस्मत की बात है, मेहनत की बात है। और जलन तो किसी की भी किसी के साथ नहीं होनी चाहिए। उसकी जलन साफ दिख रही थी।' अभिषेक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Share this story