Salman को मिल रही धमिकयों पर क्या बोली Ex -भाभी
Oct 31, 2024, 04:23 IST
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान को लगातार धमकिया मिल रही है इस बीच सलमान की एक्स-भाभी सीमा सजदेह ने भी इसे लेकर अपना कन्सर्न जताया है उन्होंने बताया की सलमान खान के साथ उनके बच्चों का बोहोत स्ट्रांग बांड रहा है भले ही उनका divorce हो गया है सोहेल से लेकिन आज भी वो उनकी उतनी ही फ़िक्र करती है
सीमा ने कहा- जब हमने शो के पहले सीजन की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं सोहेल टाई उप थी , उन्होंने कहा मेरे बच्चे है और हम सब का रिश्ता हमेशा बना रहेगा चाहे हम भले ही अपनी life में कितना ही आगे क्यों न बढ़ जाये जब धमकियों के बारे में खबरें आ रही थीं, तो मैं निश्चित रूप से अपने बच्चों के लिए फिक्रमंद थी और ईमानदारी से कहूं तो सभी के लिए. ये सही में हर तरह से आपको परेशान करता है क्योंकि आप आखिर में सभी की सुरक्षा के बारे में चिंता करते हैं.
