Film के Clash पर क्या बोले Kartik Aryan
Oct 17, 2024, 13:50 IST
दिवाली पर दो बड़ी फिल्म्स का clash होने वाला है, जिसपर सभी की नज़रे टिकी हुई है जिसका नाम है भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन हालांकि कार्तिक आर्यन इसे असली क्लैश नहीं मानते।उनका कहना है कि दोनों फिल्में अलग तरह की हैं दोनों की अलग story है और दोनों ही चल सकती हैं।इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लग रहा है कि साथ में रिलीज होने से दोनों फिल्मों को नुकसान होगा।
अफवाह ये भी थी कि ईगो क्लैश की वजह से डेट नहीं बदली गई। अब प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन ने एक पॉजिटिव मैसेज दिया है। कार्तिक आर्यन ने प्रमोशंस के दौरान कहा, दिवाली इतनी बड़ी हॉलीडे है। मुझे लगता है कि दो फिल्में आराम से चल सकती हैं। उनका सिंघम अगेन एक्शन जॉनर है, हमारा हॉरर कॉमेडी। मैं फिल्में देखने जाने वाले के तौर पर बात करूं तो ये हम सबके लिए त्योहार है।