Plane Crash हादसे पर क्या बोले Modi और Amit Shah

 
अहमदाबाद में एक plane crash हुआ । इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई है। इस दुखद घटना से पूरा देश सदमे में है। PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर दुख जताया है। PM मोदी ने कहा कि वो इस घटना से बहुत shaucked  हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी से हम परेशान  और दुखी हैं।

ये शब्दों से परे दुखद है. इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो इससे influence हुए हैं। मंत्रियों और अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया है।

उन्होंने ट्वीट किया, "अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से गहरा दुख हुआ। disaster response forces को तुरंत crash site पर भेजा गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से स्थिति का जायजा लेने के लिए बात की।