Ibrahim के Relationship पर क्या बोले Saif
Sep 30, 2024, 11:47 IST
Saif ali खान के बेटे इब्राहिम पलक तिवारी के साथ सुर्खियों मे बने हुए है दरसल इब्राहिम और पलक को कई बार एक साथ पार्टी करते हुए spot किया गया है हल्ही मे सैफ अली खान ने बेटे के पलक तिवारी के साथ रिश्ते पर indirectly hint दिया है कि उन्होंने बताया उनके लाडले रिलेशनशिप में हैं और वो उनसे सलाह लेते हैं।
तो वो ये कहना चाहते है की बेटे इब्राहिम और पलक डेट कर रहे है आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले जब पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मॉनसून की एक पोस्ट शेयर की थी, तो उस वक्त इब्राहिम अली खान ने उनकी फोटो पर कमेंट किया था। और पलक ने reply मे emotional emojies send की थी