Salman Khan को लेकर क्या बोली Somy Ali
Oct 22, 2024, 11:11 IST
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इस पूरे मामले पर सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की है. सोमी के according सलमान इस बात से अनजान थे कि ब्लैक बक को पूजा जाता है, बिश्नोई समाज के लिए वो हिरण पूजनीय है. मैं उनकी ओर से माफी मांगना चाहती हूं.
सलमान के पीछे ना पड़ें. मेरा सलमान से कोई लेना देना नहीं है. मेरी उससे 2012 में आखिरी बार बात हुई थी.''मैं बस इतना चाहती हूं कि किसी का मर्डर ना हो. मेरा कोई इससे फायदा नहीं है. मैं कोई पब्लिसिटी नहीं चाहती. लेकिन मैं नहीं चाहती किसी की हत्या हो. जो मेरा पड़ोसी है, जो किसी का दोस्त है, किसी का मर्डर नहीं होना चाहिए. कोई किसी को नुकसान ना पहुंचाए. मैं वायलेंस के खिलाफ हूं.
