क्या है माला जपने की सही विधि
Oct 31, 2024, 04:11 IST
सनातन धर्म में माला जपना सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि ये आत्मा की गहराई में उतरने का एक खास माध्यम है. प्राचीन हिंदू शास्त्रों में माला जपने का महत्व और उसकी शक्ति को गहराई से समझाया गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि माला जपते समय की गई छोटी-छोटी गलतियां आपके जप का असर कम कर सकती हैं? तो चलिए जानते हैं माला जपने का सही तरीका क्या है. देखिये तुलसी माला से देवी-देवताओं का नाम जपना बेहद महत्वपूर्ण है. तो माला जपते समय तर्जनी और मध्यमा उंगली का उपयोग करना चाहिए. इससे जप का प्रभाव बढ़ता है.
गलत उंगली से जपने पर सकारात्मक असर कम हो सकता है. माला जपते समय आंखें खुली रखकर भगवान पर ध्यान दें या बंद करके उनकी छवि पर ध्यान लगाएं. इससे मन शांत होता है और ईश्वर से गहरा जुड़ाव होता है. वहीँ माला को ढककर जपना शुभ माना जाता है. इससे माला की पवित्रता बनी रहती है. इसके अलावा माला का आध्यात्मिक असर गहराई से मिलता है. माला को हमेशा आसन या डिब्बे में रखें, जमीन पर न रखें. इससे माला की शुद्धता और प्रभाव बना रहता है.