शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं पहले
Jul 8, 2025, 11:29 IST
सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और ऐसे में शिव पूजन का और भी महत्व होता है। शिवलिंग पर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के साथ भगवान की प्रिय वस्तुएं अर्पित की जाती हैं, जैसे दूध, दही, बेलपत्र, भांग-धतूरा आदि। ऐसे में बड़ा सवाल आता है की पहले क्या चढ़ाना चाहिए ? जल या बेलपत्र ? शिवलिंग पर सबसे पहले पवित्र जल चढ़ाना चाहिए,
इसके बाद बेलपत्र अर्पित करना सही होता है। बेलपत्र 3, 5, 7, 9, 11 या अधिक संख्या में चढ़ा सकते हैं। बेलपत्र चढ़ाते समय "ॐ नम: शिवाय" मंत्र का जाप करें और ध्यान रखें कि बेलपत्र खंडित या छेद वाला न हो। पूजा के समय मुख पूर्व दिशा में रखना शुभ माना गया है। इस तरह से पूजन करने पर शिवजी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को शुभ फल की प्राप्ति होती है।
