पुलिस ने बुलेट से पटाखे छोड़ने पर मना किया तो गुंडों ने पिटा
Oct 27, 2023, 10:30 IST
अलीगढ़ : बुलेट से पटाखे छोड़ने को मना करने बात पर गुस्सा उनके सिर पर ऐसे सवार हो गया है कि वे TSI कमलेश यादव को सरेराह कार से खींचकर दौड़ाकर मार रहे हैं।
इस मारपीट में TSI यादव के कपड़े तक फट गए, मगर इन सत्ता पोषित अपराधियों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ।
इन गुंडों को न पुलिस की वर्दी का ख्याल है। न ही इनके मन में कानून का भय है।
एक पिछड़े वर्ग के अधिकारी की यूं सरेराह पिटाई देखकर ये सत्ता भी अंधी हो जाएगी। क्योंकि उसके लिए कानून के इस रखवाले से जरूरी है उनका वो टुच्चा गुंडा।
वैसे भी ठोको नीति वाली सरकार में सड़कों पर गुंडे मवालियों का ही तो राज चलेगा।