घर की रसोई किस दिशा में होती है शुभ

 
रसोईघर हमेशा पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए, क्योंकि fire element का संबंध इन दिशाओं से होता है. इससे घर में positive energy बनी रहती है और economic prosperity आती है.गलत दिशा में बनी रसोई से धन हानि और मानसिक तनाव की संभावना बढ़ जाती है. रसोई में भोजन बनाते समय मुख हमेशा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा से positive energy का प्रवाह होता है,जो परिवार की सेहत और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाता है.इससे गृहलक्ष्मी के प्रयासों को भी शुभ फल मिलते हैं. रसोईघर में पानी का स्थान उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.पानी का संबंध समृद्धि और शुद्धता से है.