Gift में कौन से पौधे देने हैं शुभ
Sep 5, 2024, 12:12 IST
आजकल अपने फ्रेंड्स को गिफ्ट में छोटे पौधे देने का trend काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसके अलावा Environment को ध्यान में रखते हुए भी लोग एक दूसरे को पौधे गिफ्ट कर रहे हैं. ऐसे में कई बार लोग एक दूसरे को ऐसे पौधे दे देते हैं जो भूलकर भी नहीं देनी चाहिए. इससे पॉजिटिव की जगह लोग अपने रिश्ते में खुद ही दरार डालने का काम करते हैं.
इसलिए अगर आपको किसी को गिफ्ट में पौधे देना है तो फिर आप खासकर तुलसी का पौधा दे सकते हैं. यह माता लक्ष्मी का प्रतीक है. इसके अलावा आप मनी प्लांट या फिर शो प्लांट भी दे सकते हैं. यह काफी शुभ माना जाता है. वैसे जिसमें सफेद फूल आते हो, वैसे पौधे भी बड़े शुभ माने जाते हैं.
ऐसे पौधे देने से रिश्ते मजबूत होते हैं और रिश्तो में प्यार बढ़ता है. वहीँ कटीला पौधा भूलकर भी ना देना चाहिए. जैसे कि गुलाब का या फिर कैक्टस का पौधा नहीं देनी चाहिए. इससे रिश्ते में दरार आती है, इसके अलावा वैसे पौधे जिसके पत्ते से दूध निकलता हो,इस तरह की चीज भी नहीं देनी चाहिए क्यूंकि ये अशुभ होता है.