TMKOC से कौन शामिल होगा Bigg Boss 18 में

 
Actress दयाबेन यानि की दिशा वकानी से जुडी खबर आ रही थी उनको Bigg Boss से ऑफर मिला था और उनको 65 करोड़ का ऑफर देने के बाद भी उन्होंने show में शामिल होने से मन कर दिया ,लेकिन ये पहली बार नहीं है जब दिशा वकानी ने  बिग बॉस ऑफर को reject कर दिया है.
सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के artists में से  बिग बॉस के मेकर्स की मोस्ट वांटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में सबसे ऊपर रही हैं. हालांकि इन artists   में से किसी ने भी अब तक इस शो के लिए हां नहीं की थी. लेकिन इस साल ‘रोशन सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह बिग बॉस 18 के घर में जाने के लिए मान गए हैं. ‘तारक मेहता’ के इतिहास में गुरुचरण वो पहले कंटेस्टेंट होंगे जिन्होंने इस शो में शामिल होने के लिए हां की है.