नितेश तिवारी की 'रामायण' का भरत कौन
Jul 25, 2025, 15:43 IST
नितेश तिवारी की मेगा-बजट फिल्म 'रामायण' को लेकर हर तरफ हलचल मची है! रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, और यश रावण के रोल में धमाल मचाने वाले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम के छोटे भाई भरत का किरदार कौन निभा रहा है?"जी हाँ, खुलासा हो गया है!
मराठी सिनेमा के सुपरस्टार और नेशनल अवॉर्ड विनर आदिनाथ कोठारे निभाएंगे भरत का किरदार! आदिनाथ ने खुद बॉलीवुड हंगामा को बताया कि ये उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं।"आदिनाथ मराठी सिनेमा का बड़ा नाम हैं। उनकी फिल्म 'पानी' को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है, और अब वो नितेश तिवारी की 'रामायण' में भरत के इमोशनल और दमदार रोल से धमाल मचाने को तैयार हैं!
