कौन हैं Hina Khan के पति Rocky Jaiswal

 
हिना खान, टीवी की ‘अक्षरा’, जिन्होंने अपने दम पर लाखों दिल जीते, लेकिन उनकी जिंदगी का असली हीरो कौन है?  रॉकी जायसवाल !" रॉकी, एक popular टीवी प्रोड्यूसर, जिनकी मुलाकात 2009 में हिना से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई। दोस्ती प्यार में बदली, और 2017 में रॉकी ने ‘बिग बॉस 11’ में हिना को प्रपोज किया!"2024 में हिना को स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। इस मुश्किल वक्त में रॉकी बने उनकी ताकत। कीमोथेरेपी के दौरान रॉकी ने हिना का हर पल साथ दिया,
और फिर, 4 जून 2025 को, हिना और रॉकी ने कोर्ट मैरिज कर ली! हिना ने मनीष मल्होत्रा की साड़ी में सबका दिल जीता, और रॉकी बने उनके हमसफर।"हिना और रॉकी की कहानी है प्यार और हिम्मत की मिसाल।