कौन है Bigg Boss 18 का पहला Confirm Contestant
Sep 18, 2024, 12:04 IST
बिग बॉस 18' जल्द ही शुरू होने वाला है. जिसे एक बार फिर सलमान खान ही होस्ट करते नजर आएंगे. ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए काफी एक्साइटिड है कि आखिर इस सीजन में कौन-कौन से सेलिब्रेटीज नजर आने वाले हैं. इसको लेकर हर दिन नए contestent के नाम सामने आते है, इसी बीच एक contestent का नाम शो के लिए फाइनल हो चुका है
, टीवी शो में इच्छाधारी नागिन का रोल करने वाली निया शर्मा पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन चुकी हैं, शो से जुड़े एक करीबी source ने ये जानकारी दी है कि निया शर्मा को कई बार ये शो ऑफर किया गया है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने इसके लिए confirm कर दिया है. निया खतरों के खिलाड़ी 8' और डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में भी आ चुकी है